News in Brief

भोपाल: देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. धीरे-धीरे कर लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ाई जा रही है. मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग जिलों की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों के मन में अब लॉकडाउन कब तक बढ़ाया जा सकता है इसे लेकर कई प्रश्न उठ रहे हैं. 

बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां 3 मई से बढ़ाकर 10 मई की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. इंदौर में भी कोरोना के हालात को देखते हुए 10 मई तक कर्फ्यू रहेगा. जबकि जबलपुर, डिंडौरी और रीवा में 17 मई तक इसे बढ़ाया गया है. साथ ही रीवा में शादियों में 30 मई तक पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है.

राज्य के बाकी इलाकों में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक लागू रहेगा. इसके बाद जिस जिले में स्थिति जैसी रहेगी उसी के मुताबिक आपदा प्रबंधन समितियां आगे का निर्णय लेंगी.

बताया जा रहा है कि इंदौर शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान थोक व्यापारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है, जिसपर प्रशासन ने सियागंज बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है. अब शहर में किराना दुकाने केवल सोमवार और गुरुवार को ही खुलेंगी. जिसका समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

शादी समारोह में कितनी छूट
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शादियां 15 मई तक स्थगित करने की अपील की है. वहीं कहीं शादी पर 30 मई तक प्रतिबंध लगाया गया है. सभी कलेक्टर अपने जिले की स्थिति को देखते हुए आदेश जारी कर रहे हैं. जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं वहां शादी स्थगित करने आदेश दिए गए हैं. वहीं कम केसेस वाले जिलों में भी 10 से ज्यादा लोगों में शादी करने की परमिशन नहीं है. जहां बहुत ही कम मामले हैं वहां 10 से ज्यादा लोगों की परमिशन मिल सकती है.

आपको बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण को लेकर हालात सुधरते नजर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दर 25 फीसदी से 19 फीसदी तक पहुंच गई है. जो एक अच्छा संकेत है.

Watch LIVE TV-