Munger: नवपदस्थापित अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर गठित खड़गपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने नगर के पटेल चौक के समीप एक किराना दुकान में की गई छापेमारी में अवैध हथियार निर्माण से जुड़े सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने पांच बोतल विदेशी शराब के साथ संचालक सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के पटेल चौक के समीप सुभाष शर्मा नाम का युवक अवैध रूप से हथियार का निर्माण कर रहा है. वो ये हथियार अपराधियों को बेचता है. जिस वजह से पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी गतिविधि पर पूरी तरह से पैनी नजर रख रही थी. सोमवार को सुभाष शर्मा के घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिसमें उसके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण से जुड़ी सामग्री के साथ पांच बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है.
उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी में सुभाष शर्मा के घर से 3 पीस बड़ा लेथ मशीन, 2 पीस छोटा लेथ मशीन, इलेक्ट्रॉनिक ब्लोअर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक शान मशीन, इलेक्ट्रॉनिक सेट ड्रिल मशीन, 46 पीस आरी पत्ती, 20 पीस रेती बड़ा, 15 पीस छोटा रेती, 8 पीस रेती, 10 पीस लकड़ी का लगा हुआ गोल रेती, 5 पीस चकोर बड़ा रेती, 10 पीस छोटा पतला रेती, दो पीस कटर पत्ती बड़ा, इलेक्ट्रिक स्केल 1 पीस, स्केल 1 पीस, हेक्सा फ्रेम 2 पीस, इलेक्ट्रिक ब्लू गंज 1 पीस, लोहे का नेहार 1 पीस, 80 पीस मैगजीन स्प्रिंग, स्टील ग्रिल पटिया 1 पीस, हेथलेस 1 पीस, 12 फीट लंबा कुताल स्प्रिंग, हथोड़ा आदि बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP के ‘पितामह’ लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर चर्चा में आया था ये IAS, आज है केंद्रीय मंत्री
गिरफ्तार सुभाष शर्मा से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. सुभाष शर्मा इसके पूर्व भी अवैध हथियार निर्माण को लेकर जेल जा चुका है. ऐसे में पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो किस-किस अपराधी को हथियार बेचता था.
(इनपुट: प्रशांत कुमार)