News in Brief

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में स्टेडियम में बैठे दर्शकों का बहुत महत्व होता है. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ये दर्शक जान लगा देते हैं. कई बार तो मैदान में लोगों का शोर ही मैच का फैसला बदल देता है. लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि यही दर्शक अपने खराब व्यवहार के चलते चर्चा में आ जाते हैं. 

मुरली कार्तिक ने बताई बड़ी घटना 

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर मुरली कार्तिक (Murli Kartik) ने एक बड़ी घटना के बारे में लोगों को बताया है. एक मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे दर्शकों से परेशान होकर उनकी पत्नी मैदान छोड़ कर चली गई थीं. कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया कि 2012 के काउंटी सीजन के दौरान कार्तिक सर्रे की ओर से समरसेट के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच में कार्तिक ने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को नॉन-स्ट्राइक पर मांकडिंग से आउट करने की कोशिश की. ये बात मैदान में बैठे दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने कार्तिक के साथ-साथ सर्रे के कप्तान का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. 

मैदान छोड़ कर चली गईं पत्नी

दर्शकों के खराब बर्ताव के चलते स्टैंड में बैठीं कार्तिक (Murli Kartik) की पत्नी वहां से उठ कर चली गईं. कार्तिक ने कहा, ‘मेरी पत्नी मैदान छोड़कर भाग गई. दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह से धमकाया था और मजाक भी उड़ाया. इतना ही नहीं वो उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे.

अश्विन के मांकडिंग करने पर भी मचा था बवाल 

दरअसल एक बार आईपीएल (IPL) में रवि अश्विन (R Ashwin) के भी बल्लेबाज को मांकडिंग करने पर बवाल मच गया था. दरअसल आईपीएल 2019 के दौरान अश्विन पंजाब किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. तभी राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर नॉन-स्ट्राइक पर अपनी क्रीज से बाहर निकल रहे थे और अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया. इस घटना के बाद सब जगह अश्विन की आलोचना की जाने लगी.