नई दिल्ली: आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा के 86वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी बधाई
उन्होंने लिखा, ‘आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर उनसे बात की और उन्हें 86वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हम उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.’
Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
पहली बार इस तरह की सार्वजनिक घोषणा
यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि, पहली बार इस तरह की कोई सार्वजनिक घोषणा की गई है कि पीएम मोदी ने दलाई लामा के जन्मदिन पर उन्हें फोन किया. इससे पहले कई महत्वपूर्ण मौकों पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई थी. चाहे वह 2017 में डोकलाम हो या फिर 2020 में गलवान का संकट. हालांकि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह दलाई लामा को नियमित रूप से शुभकामनाएं देते थे.
चीन ने बुलाई वर्ल्ड पॉलिटिकल पार्टीज समिट
ये खबर तब सामने आई है, जब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने वर्ल्ड पॉलिटिकल पार्टीज समिट बुलाई है. इस बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे.
क्या होगा चीन का रिएक्शन
पीएम मोदी के अलावा भारत के कई दूसरे नेताओं ने भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. इनमें अरुणाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री पेमा खांडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं.
उम्मीद की जा रही है है चीन की भी इस पर नजर होगी. इससे पहले ताईवान, तिब्बत और शिनजियांग में अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाने पर भी चीन अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है.