News in Brief

नई दिल्ली. सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSSB), पंजाब ने जेल विभाग में कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर दिया गया है. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 847 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई 2021 तक भरे जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. क्योंकि बोर्ड की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

महत्वपूर्ण तारीख
1- ऑनलाइन आवेदन 10 मई से भरे जा रहे हैं.
2- ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 31 मई 2021 है.
3- फॉर्म फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 जून 2021 है.

शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स चेक कर लें.

आयु सीमा
भर्ती के लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

WATCH LIVE TV