नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर तारीफ की है. शॉ ने कहा कि गुरु द्रविड़ उनसे कभी उनका नेचुरल गेम बदलने के लिए नहीं कहा.
‘द्रविड़ सर ने दबाव नहीं डाला’
पृथ्वी शॉ ने क्रिकबज से कहा, ‘हमने द्रविड़ सर के साथ 2 साल पहले टूर किया था. हमें पता था कि वह अलग हैं लेकिन उन्होंने कभी भी हम लोगों से अपने जैसा बनने का दबाव नहीं डाला. उन्होंने कभी भी मुझसे कुछ भी बदलने के लिए नहीं कहा. द्रविड़ सर हमेशा मुझे प्राकृतिक खेल खेलने के लिए कहते थे.’
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत से फीमेल फैन ने अजीबो गरीब डिमांड, कहा- जल्दी से उर्वशी रौतेला के साथ फोटो लगाओ
‘उनसे थोड़ा डर लगता है’
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) जीता था और उस वक्त द्रविड़ टीम के कोच थे. शॉ ने कहा, ‘जब द्रविड़ सर होते हैं तो आपको अनुशासित होकर रहना पड़ता है. उनसे थोड़ा डर लगता है लेकिन मैदान के बाहर वह हमारे साथ दोस्त की तरह रहते थे.’
‘द्रविड़ सर के साथ किया डिनर’
पृथ्वी शॉ कहा, ‘द्रविड़ सर हमारे साथ डिनर के लिए जाते थे और उन जैसे लेजेंड खिलाड़ी के साथ डिनर करने का मेरा सपना सच हुआ था. कोई भी युवा खिलाड़ी लेजेंड क्रिकेटर के साथ डिनर करना पसंद करेगा जिसने 15-16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. उनके साथ बात करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा.’
‘द्रविड़ सर को पता है’
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि द्रविड़ सर भी अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी के समय में इस दौर से गुजरे होंगे. उन्हें पता है कि दौरे के दौरान हम लोगों से किस तरह प्रदर्शन कराना है. द्रविड़ सर हर एक खिलाड़ी से बात करते थे जो काफी अच्छा था. मुझे बस वह यह कहते थे कि अपना नेचुरल गेम खेलो.’