जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए रविवार को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने त्रिस्तरीय लॉकडाउन (Three-tier Lockdown) की घोषणा कर दी है. नए आदेश के अनुसार, 24 मई से 8 जून सुबह 5 बजे तक राज्य में कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी. 

इन जिलों में खुल सकेंगी दुकानें

आदेशानुसार, राज्य में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार शुक्रवार 28 मई दोपहर 12 बजे से मंगलवार 1 जून सुबह 5 बजे तक और शुक्रवार 4 जून दोपहर 12 बजे से मंगलवार 8 जून 5:00 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, वहां 1 जून से व्यावसायिक गतिविधियों (Business Activities) वापस शुरू की जा सकेंगी. 

ये भी पढ़ें:- बच्चों के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी नेजल वैक्सीन, जानिए WHO ने क्यों कही ये बात

मास्क नहीं लगाने पर  दौगुना हुआ जुर्माना

दरअसल, सीएम गहलोत ने बीते शनिवार को मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा की थी. इस मीटिंग में मिले सुझावों के आधार पर सीएम ने ये फैसला लिया है. बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थल पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना को 500 रुपये से बढाकर 1000 रुपये कर दिया है. वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों की 30 जून तक अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:- मॉडर्ना कंपनी का पंजाब को कोरोना वैक्सीन भेजने से इनकार, बताई ये वजह

राज्य में एंट्री पर जरूरी हुई कोरोना रिपोर्ट

इतना ही नहीं, सीएम ने सख्त आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों से राजस्थान आने वाले हर यात्री को पहले अधिकतम 72 घंटे पुरानी RT-PCR कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट (Corona Negative Report) दिखानी होगी. इसके बाद उसे राज्य में एंट्री दी जाएगी. जो यात्री कोरोना रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आते हैं या उनके कोरोना पॉजिटिव होने का शक होता है तो उसे 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

LIVE TV