News in Brief

Jaipur: शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) में 164 लोगों को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मौत हो गई. राज्य के 25 जिलों में कोरोना से मौतें हुई. इनमें सर्वाधिक 48 की मौत जयपुर में हुई. 

यह भी पढ़ें– Corona मरीजों के लिए अस्पताल में हो रहा ‘रामायण का पाठ’, PPE किट पहनकर आता है पंडित

वहीं, जोधपुर (Jodhpur) में 20 की तो उदयपुर (Udaipur) में 18 की मौत कोरोना से दर्ज की गई. जबकि राज्य में एक बार फिर संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य में 18,231 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसकी तुलना में रिकवरी 16,930 लोगों की हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1,99,147 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना के भय को दूर करने के लिए RSS की अनूठी पहल, घर-घर होगा हनुमान चालीसा

इन जिलों में दर्ज हुए नए संक्रमित
कोरोना के जयपुर से 4902, जोधपुर से 2602, उदयपुर 1002, श्रीगंगानगर 835, अलवर 805, भीलवाड़ा 778, बीकानेर 621, चूरू 611, चित्तौड़गढ़ 511, कोटा 503, सीकर 491, अजमेर 450, बाड़मेर 411, राजसमंद 405, झालावाड़ 289, डूंगरपुर 234, बारां 221, जैसलमेर 211, पाली 208, सिरोही 203, दौसा 202, सवाईमाधोपुर 202, प्रतापगढ़ 201, हनुमानगढ़ 201, झुंझुनूं 156, करौली 145, भरतपुर 131, बूंदी 128, जालौर 123, बांसवाड़ा 121, नागौर 121, धौलपुर 105, टोंक से 102 नए मरीज मिले. 

25 जिलों में मौतें
जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर 18, कोटा 9, बीकानेर 8, अजमेर 7, अलवर 7, पाली 7, सीकर 6, राजसमंद 5, भीलवाड़ा 4, भरतपुर 3, नागौर 3, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 2, चित्तौड़गढ़ 2, श्रीगंगानगर 2, करौली 2, सिरोही 2, टोंक 2, जैसलमेर, झालावाड़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.