

Jaipur: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर 16 हजार 487 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में 24 घंटे में 2918 मामले सामने आए हैं.
इसके बाद जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, अलवर में 906, अजमेर में 402, बांसवाड़ा में 160, बारा में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चितौड़गढ़ में 605, चूरू में 503, दोसा में 339, धौलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, गंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 396, जालौर में 121, झालावाड़ में 283, झुंझुनू में 240, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 435, सवाई माधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178 पॉजिटिव केस आए हैं.
ये भी पढ़ें-मरीजों के इलाज के लिए दिए जाएंगे स्कूल लैब में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर: डोटासरा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7,73,194 पहुंच गई है. 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सबसे अधिक जयपुर में 61, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी में1 चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 की मौत हुई है.
प्रदेश में अब तक कोरोना से 5,825 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 13,499 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के 2,03017 एक्टिव केस हैं.