नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankar Murder Case) में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने देर रात तक पूछताछ की है. मर्डर केस में गिरफ्तार सुशील कुमार और अजय से मंगलवार शाम को IPS ऑफिसर रैंक के अधिकारी ने भी पूछताछ की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलावर सुबह क्राइम ब्रांच की टीम पहलवान सुशील और अजय को तीन लोकेशन पर लेकर गई. छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) मौका- ए-वारदात और मॉडल टाउन में उस फ़्लैट पर भी लेकर गई जहां से सागर और उसके साथी को किडनैप कर लाया गया था. उस रास्ते को भी पुलिस ने समझा की जिस रास्ते से दोनों को सुशील छत्रसाल स्टेडियम लेकर आया था और कितना वक्त लगा था.
क्राइम सीन किया रिक्रिएट
रेसलर सुशील और अजय को छत्रसाल स्टेडियम में खड़ा कर क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया गया. पुलिस ने उन दोनों को वो मोबाइल वीडियो भी दिखाया जिसमे सुशील के हाथ में डंडा है और सागर ज़मीन पर खून से लथपथ पड़ा है. उस वीडियो में सागर के साथ उसके कई साथी दिख रहे हैं.
वहीं पुलिस को मौका-ए-वारदात पर मिली कार के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई हैं. वो कार आखिरकार हैं किसकी? एक कार जो मौके से मिली वो चोरी की पाई गई है और 3 कार जिनके नाम रजिस्टर्ड हैं वो भी अभी तक की जांच में फेक मिले हैं.
जांच में सहयोग नहीं कर रहा सुशील
अभी तक सुशील पुलिस को ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह बार-बार ये कह रहा है कि उसने सागर को पीटा जरूर था लेकिन उसे नहीं पता था की वो मर जाएगा. सुशील ने बताया जब सुबह पता चला की सागर की मौत हो गई है तो वह डर गया था और फिर डर की वजह से फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: जेल में कई बार फूट-फूटकर रोया सुशील कुमार, पूछताछ में किया ये बड़ा खुलासा
क्राइम ब्रांच की एक टीम अब उन लोगों तक भी पहुंच रही है जिन लोगों ने फरारी के दौरान सुशील को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा पर मकोका लगा दिया गया है. दोनों से पूछताछ के लिए स्पेशल सेल की टीम उनको जेल से अपने ऑफिस लेकर आई है.
पुलिस का मसकद दोनों से पूछताछ कर फरार गैंगस्टर काला झटैडी के बारे में जानकारी जुटाने का है. काला झटैडी वो गैंगस्टर है जिस पर दिल्ली पुलिस ने इनाम भी रखा है और मृतक सागर धनखड़ के साथ घायल हुआ सोनू माहल उसका बेहद करीबी बताया गया है.