चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेंगलपट्टु स्थित सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. मृतकों के परिजनों ने इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) बताया है. हालांकि अस्पताल प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को इन आरोपों से इनकार कर दिया.

परिजनों में आक्रोश

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया कि चेंगलपट्टु स्थित सरकारी अस्पताल में 40 से 85 वर्ष के 13 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. वहीं, रातभर में हुई इन मौतों से इलाके के लोगों में दहशत है वहीं मृतकों के परिजनों में आक्रोश है जिन्होंने मौत की वजह वहां पर ऑक्सीजन की कमी को बताया है.

ये भी पढे़ं- Karnataka: मेडिकल इंस्टीट्यूट में 24 कोरोना मरीजों की मौत, Oxygen की कमी बनी वजह 

ऑक्सीजन की कमी नहीं: DM

चेंगलपट्टु के जिलाधिकारी ए जॉन लुईस ने मंगलवार रात को हालात की समीक्षा की लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के आरोपों से इनकार किया है. लुईस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं पूरी रात क्षेत्र में था और हालात की निगरानी कर रहा था. ऑक्सीजन (मरीजों के लिए)की आपूर्ति बाधित नहीं हुई.’

ये भी पढे़ं- Delhi: एएसआई राकेश के जज्बे को सलाम, 1100 से ज्यादा Funeral कराए; खुद दी कई चिताओं को मुखाग्नि

‘मामले की जांच जारी’

उन्होंने कहा कि तकनीकी पहलुओं की जांच चिकित्सा शिक्षा निदेशक द्वारा की जा रही है. अस्पताल के डीन डॉ.जे मुथुकुमारन ने कहा कि मृतकों में सिर्फ एक कोरोना पीड़ित (Covid-19) मरीज था जबकि बाकी कोविड निगेटिव थे. जो वायरस की वजह से निमोनिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे.

उन्होंने ये भी कहा, ‘पिछले 24 घंटे में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें छह मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां थी जबकि सात अन्य गंभीर स्थिति में भर्ती थे जिन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था.’

ये भी पढे़ं- Coronavirus: Delhi सरकार DTC Bus डिपो में पूल करेगी Oxygen सिलेंडर, डीएम करेंगे निगरानी

3 दिन का स्टॉक मौजूद: डीन

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने कुछ मरीजों में ऑक्सीजन के स्तर में कमी देखी और तत्काल उसे स्थिर करने की कोशिश की. डीन ने कहा, ‘हम जिलाधिकारी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पिछली रात ऑक्सीजन आपूर्ति के अनुरोध पर कार्रवाई की और ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था की. इस समय अस्पताल में तीन दिन के लिए ऑक्सीजन है.’

LIVE TV