News in Brief

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेलना है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जाएगी.

अर्जन बने Stand By Player

भारत के इंग्लैंड टूर (India Tour of England) के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को टीम इंडिया (Team India) में स्टैंड बाय खिलाड़ी (Stand By Player) के तौर पर शामिल किया गया है.
 

यह भी पढ़ें- 51 साल की उम्र में शेन वॉर्न बढ़ा रहे हैं इस एक्ट्रेस से नजदीकियां, इंस्टाग्राम से मिल रहे हैं इशारे

‘किसी से तुलना करना पसंद नहीं’

तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) ने कहा कि तुलना नहीं करना, धैर्य रखना और नियमित चीजों पर ध्यान देने ने उनके लिए वांछित नतीजे हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राष्ट्रीय टीम की ओर से कुछ ही पारसी क्रिकेटर खेलने में सफल रहे हैं और गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद नागवासवाला इस लिस्ट में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

प्रैक्टिस से मिली कामयाबी

नागवासवाला ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘घरेलू क्रिकेट की कड़ी जरूरतों ने मुझे नियमित अभ्यास की अहमियत समझाई. कैसे प्रैक्टिस करना है, अभ्यास के दौरान कैसे गेंदबाजी करनी है और प्रक्रिया पर ध्यान कैसे देना है और इसका पालन कैसे करना है, नतीजे के बारे में अधिक सोचे बिना.’

‘धैर्य बरकरार रखना अहम’

23 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘अगर आप प्रक्रिया का सही तरह से पालन करते हैं तो जो निश्चित तौर पर आपको वांछित नतीजे मिलते है.  इसके अलावा धैर्य बरकरार रखना भी अहम है. किसी और से अपनी तुलना करने और यह सोचने का कोई मतलब नहीं है कि किसी और को टीम में जगह क्यों मिली और मुझे क्यों नहीं मिली.’

पारसी समुदाय के स्टार अर्जन

पारसी क्रिकेटर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी है. जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था तो लोग मुझे कहते थे कि बहुत सालों से कोई पारसी क्रिकेट भारत के लिए खेला नहीं. यह समुदाय को कुछ वापस देने की तरह है. मैं बेहद खुश हूं.’ बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 41 विकेट के साथ 2019-20 सत्र में गुजरात को सबसे सफल गेंदबाज रहा था और उनकी टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी.

जहीर खान को करते हैं पसंद

नागवासवाला के आदर्श पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें (जहीर) भारत के लिए खेलते हुए देखता हुआ बड़ा हुआ.’ यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण का भी बड़ा प्रशंसक है. उन्होंने कहा, ‘भरत अरूण सर के मार्गदर्शन में हमारी तेज गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. मुझे यकीन है कि मुझे भरत अरूण सर से काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’