नई दिल्ली: टूलकिट मामले (Toolkit Case) की जांच में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम जांच करने के लिए दिल्ली में Twitter के लाडो सराय के दफ्तर पहुंची.  

बंद मिला लाडो सराय वाला ऑफिस

स्पेशल सेल को लाडो सराय वाला ट्विटर का ऑफिस बंद मिला, जिसके बाद पुलिस टीम बिना जांच किए ही वापिस लौट आई. वहीं सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल की दूसरी टीम जल्द ही Twitter के गुरुग्राम दफ्तर पर भी पहुंचने वाली है. पुलिस की टीम इस मामले में Twitter की भूमिका की जांच कर रही है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

बताते चलें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने बीते मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक टूलकिट (Toolkit Case) तैयार की है, जिसमें कोरोना महामारी का फायदा उठाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे बयान इसी टूलकिट के हिसाब से आ रहे हैं. 

VIDEO

कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

बीजेपी के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई और इस मामले से अपना हाथ झाड़ लिया. कांग्रेस के रिसर्च सेल के नेताओं ने कथित टूलकिट मामले (Toolkit Case) में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दी है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और अन्य नेताओं ने मिलकर कांग्रेस के नाम से फर्जी टूलकिट तैयार की. जिससे कोरोना की वजह से सरकार के खिलाफ पनप रहे जनाक्रोश को दूसरी ओर मोड़ा जा सके. 

ये भी पढ़ें- Toolkit Case: केंद्र ने Twitter को दी चेतावनी, कहा- ट्वीट्स से हटाए ‘Manipulated Media’ का टैग

मामले में हुई ट्विटर की एंट्री

इसी बीच कथित टूलकिट मामले (Toolkit Case) में काग्रेस के खिलाफ की जा रही बीजेपी नेताओं की पोस्ट पर ट्विटर ने मैनिपुलेटिड का टैग लगाना शुरू कर दिया. जिस पर केंद्र सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई. सरकार ने ट्विटर को पत्र लिखकर कहा कि यह टूलकिट असली या फर्जी, इस मामले की अभी जांच चल रही है. ऐसे में ट्विटर का इस तरह टैग लगाना जांच को प्रभावित करने जैसा है. सरकार ने ट्विटर को यह टैग हटाने का निर्देश जारी किया. 

LIVE TV