लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में कोरोना संकमितों का आंकड़ा 5 हजार से भी नीचे आ चुका है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4844 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 14086 लोग इस दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. हालांकि इस दौरान 234 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 84880 है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कल रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जबकि अब तक प्रदेश में 4 करोड़ से ज्याद टेस्ट किए जा चुके हैं. प्रदेश में अबतक कुल 1565802 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त से मुक्त हो चुके हैं.
1 जून से सभी जिलों में होगा 18+ का वैक्सीनेशन
यूपी में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार सख्त है. सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. सभी जिला मुख्यालयों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण है, वहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
UP के प्राइवेट स्कूलों का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का उठाएंगे बीड़ा
एक्टिव केस 1 लाख से नीचे
सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे. उत्तर प्रदेश ने सफलतापूर्वक इसको फेस किया और यह समस्या नहीं आने दी. राज्य में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 24 अप्रैल को 38 हजार आए थे. एक्टिव केसों की संख्या 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार थी. आज यूपी में 4000 पॉजिटिव केस आए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 10 हजार से घटकर 84000 रह गई है.
UP टेस्टिंग और रिकवरी में No.1 है, हमने कोरोना महामारी का जमकर मुकाबला किया: CM योगी
यूपी कोविड टेस्टिंग और रिकवरी में नंबर 1 है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले 22 दिनों में 2 लाख 26 हजार एक्टिव मरीजों को रिकवर करके सकुशल घर भेजा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 93% से अधिक है, टेस्टिंग भी सर्वाधिक है. चार करोड़ से ऊपर टेस्ट हो चुके हैं. फर्स्ट वेव और सेकेंड वेव में कुछ अंतर था. फर्स्ट वेव में हमें ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई, लेकिन सेकेंड वेव में जितना तेज संक्रमण था, उतनी तेजी से ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग भी बढ़ी, और यह क्राइसिस बन गया.
WATCH LIVE TV