News in Brief

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से 18+ वालों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. वैक्सीन की उपलब्धता को ध्यान में रखकर अब तक यह सिर्फ 23 जिलों तक ही सीमित रखा गया था. योगी सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने का फैसला किया है.

यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन में किसानी से जुड़ी दुकानों को छूट, बाकी सब 31 मई तक बंद

यूपी सरकार इसके लिए हर वैक्सीनेशन सेंटर पर अभिभावक बूथ बनाएगी. थर्ड कोविड वेव में 1 से 20 वर्ष तक के बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार का मकसद है कि अभिभावकों को वैक्सीनेट कर बच्चों में होने वाले संभावित कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. क्योंकि अभिभावक घर से बाहर आते जाते हैं. 

अभिभावकों को वैक्सीनेशन में दें प्राथमिकता, अलग बूथ बनाएं: मुख्यमंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं, उनको वैक्सिनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में इसके लिए कार्ययोजना बनाएं. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अभिभावक स्पेशल बूथ बनाएं. अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें वैक्सिनेशन के लिए बुलाएं. इससे अभिभावक और बच्चे दोनों सुरक्षित रहेंगे.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले तैयार होंगे बच्चों के डॉक्टर, 52 मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग

अपने क्षेत्र में एक सीएचसी-पीएचसी को गोद लें जनप्रतिनिधि: सीएम योगी
सीएम ने कहा कि सभी जिलों में सीएचसी-पीएचसी को मजबूत बनाया जाए. मैनपॉवर की उपलब्धता तय कर लें. इसमें सांसद, विधायक, महापौर, पार्षदों की मदद लें. बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग भी अभियान चला कर सुविधाओं को बेहतर करें. जनप्रतिनिधि एक-एक सीएचसी-पीएचसी गोद लेकर उसकी सभी सुविधाएं बेहतर कराने में योगदान दें.

WATCH LIVE TV