News in Brief

लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार को यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 6046 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 17540 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 226 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 94,482 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 % है. 

ये भी पढ़ें- UP के बाद उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित, इससे क्या फर्क पड़ता है, जानें

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे मे 3,06,548 रिकॉर्ड टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 1,30,000 से अधिक RTPCR माध्यम से टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश इस अवधि में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य है. अब तक प्रदेश में 4,64,19,134 टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 22 दिनों से एक्टिव केस कम हो रहे हैं. 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2% की कमी आई है. 

इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
इस दौरान अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. 
वैक्सीन की कुल डोज- 16059691
पहली डोज- 12726977
दूसरी डोज- 3332714

ये भी पढ़ें- एक दिन में 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP, एक्टिव केस भी कम

इनके लिए वैक्सीनेशन की होगी अलग व्यवस्था 
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जिन 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है वहां मीडियाकर्मियों और जजों के लिए हर जनपद में अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अलग काउंटर बनाए जाएंगे. 

ये भी देखें- Viral Video: जब हाथी और गैंडा की हुई लड़ाई, देखें किसकी हुई जीत किसकी हवा टाइट

WATCH LIVE TV