News in Brief

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत को याद किया है. वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी की जगह वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान होते तो भारत वर्ल्ड चैम्पियन नहीं बन पाता. 

धोनी को लेकर क्या बोले सहवाग?

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान बड़ी मुश्किल से मिलता है. अगर मैं 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का कप्तान होता, तो आखिरी ओवर हरभजन सिंह को देता, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया और किस्मत ने भी धोनी का साथ दिया.’ 

लक हमेशा धोनी का साथ देता है
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘धोनी का लक उनका साथ देता है वह इसलिए नहीं कि वह लकी हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि वह फैसले ऐसे लेते हैं, जिसमें लक उनका साथ दे.’ सहवाग ने माना कि धोनी जैसा कप्तान भारत को फिर नहीं मिल सकता और ना ही IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके जैसा लीडर मिल सकता है. 

गेंदबाजों के लिए वरदान हैं धोनी 

वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की एक और खासियत का खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में गेंदबाज अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि वह विकेट के पीछे से लगातार अपने गेंदबाजों को सलाह देते रहते हैं.  बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. धोनी की कप्तानी में भारत इसके अलावा 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. 

धोनी की उपलब्धियां
1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
10,773 वनडे रन+ विकेट के पीछे 444 शिकार
4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार
1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 91 शिकार