Ranchi: ताऊते तूफान के बाद अब एक अन्य चक्रवात ‘यास’ भारत से टकराने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, ‘यास’ 26 मई को पश्चिम बंगाल समुद्री तट से टकराएगा. इस तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
इसके साथ ही, झारखंड में 25 से 28 मई तक मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 25 से 28 मई के बीच पूरे झारखंड में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- Tauktae की चपेट में आया दरभंगा का लाल, ग्रामीणों में पसरा सन्नाटा, परेशान परिजन हुए मुंबई के लिए रवाना
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने यास तूफान को लेकर भी झारखंड में अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में एनडीआरएफ 9 बटालियन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए टीम को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है.
बता दें कि एनडीआरएफ की बिहार और झारखंड में कुल 14 टीमें हैं. जिनमें से पांच टीमों ने अभी से बंगाल में मोर्चा संभाला हुआ है. साथ ही इनमें से और 5 टीम आज दोपहर तक रांची पहुंचेगी जो उड़ीसा और झारखंड में तैनात होंगी.
ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधान रहें और मौसम के बदलने पर सुरक्षित स्थान पर शरण ले.
(इनपुट- मनीष/कामरान)