नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फैंस को खूबसूरत फोटोज और वीडियोज के जरिए खुद के बारे में लगातार अपडेट देती हैं.
बेहद खूबसूरत लग रही हैं धनश्री
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी खूबसूरती और स्वैग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. ये पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जिन हालात से आप गुजरते हैं उसके माध्यम से बढ़ो…और गोल्डन ऑवर ग्लो को भी हासिल करो’.
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इन फोटोज में ग्रे कलर का टॉप पहना हुआ है. फैंस उनके इस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
धनश्री के 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स
धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है, इस चैनल पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकादमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं. धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है.
दिसंबर 2020 में हुई थी चहल-धनश्री की शादी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) काफी चर्चित कपल हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही साल दिसंबर 2020 में शादी की थी.