Patna: बिहार में कोरोना की वजह से हालात लगातर बेकाबू हो रहे हैं. जिसके बाद से पटना हाईकोर्ट लगातार इस मामले पर सुनवाई कर रही है. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के कोरोना से निपटने में असफल होने पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आदेश के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. जो शर्म की बात है. इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस स्थिति में तो राज्य में कोविड प्रबंधन की जिम्मेदारी सेना को दे देनी चाहिये.
बिहार की पूरी स्वास्थ्य सेवा को सेना को सौंप देना चाहिए- पटना हाईकोर्ट
महामारी में भी नीतीश सरकार गंभीर और मानवीय नहीं है।
भौं-भौं और हुंआ-हुंआ कर जंगलराज जंगलराज चिल्लाने वाले कहाँ दुबके है?https://t.co/Wjcn167D2r
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 4, 2021
कोर्ट के इस बयान के बाद लालू प्रसाद यादव सरकार पर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि बिहार की पूरी स्वास्थ्य सेवा को सेना को सौंप देना चाहिए- पटना हाईकोर्ट. महामारी में भी नीतीश सरकार गंभीर और मानवीय नहीं है. भौं-भौं और हुंआ-हुंआ कर जंगलराज जंगलराज चिल्लाने वाले कहां दुबके है?
पटना हाईकोर्ट ने फिर नीतीश-भाजपा सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, “आपने कोर्ट की कारवाई का मज़ाक बना दिया। हमें खुद पर शर्म आ रही है।”
कोई तो बिहार सरकार और उसके मुखिया को नैतिकता, जवाबदेही, अंतरात्मा, कर्तव्यबोध, लोकलाज इत्यादि सीखा दें। https://t.co/6DuW6aPV0l
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 4, 2021
उन्होंने सरकार पर नाकामी पर ट्वीट किया कि पटना हाईकोर्ट ने फिर नीतीश-भाजपा सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपने कोर्ट की कारवाई का मज़ाक बना दिया. हमें खुद पर शर्म आ रही है. कोई तो बिहार सरकार और उसके मुखिया को नैतिकता, जवाबदेही, अंतरात्मा, कर्तव्यबोध, लोकलाज इत्यादि सीखा दें.
उच्च न्यायालय ने भी नीतीश सरकार को TOTAL FAILURE बताया है। इस महामारी में बिहार सरकार कहीं नहीं दिख रही।आम आदमी इधर-उधर दौड़ कर मदद की गुहार लगा रहा है चाहे ऑक्सिजन हो दवाई हो, अस्पताल में भर्ती और यहाँ तक की दाह-संस्कार करना हो। इतनी निष्क्रिय सरकार इतिहास ने नहीं देखा होगा।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 4, 2021
वहीं राबड़ी देवी ने भी सरकार पर हमला किया और ट्वीट किया कि उच्च न्यायालय ने भी नीतीश सरकार को TOTAL FAILURE बताया है. इस महामारी में बिहार सरकार कहीं नहीं दिख रही. आम आदमी इधर-उधर दौड़ कर मदद की गुहार लगा रहा है चाहे ऑक्सिजन हो दवाई हो, अस्पताल में भर्ती और यहां तक की दाह-संस्कार करना हो. इतनी निष्क्रिय सरकार इतिहास ने नहीं देखा होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar: लॉकडाउन में क्या रहेगा बंद और किसे मिलेगी छूट, जाने यहां सब कुछ
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 14794 कोरोना के नये मामले सामने आए है. इसके अलावा राज्य की राजधानी पटना एक बार फिर से सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किये गए है. पटना में 2681 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं.