Jaipur: कोरोना का कहर लगातार दहशत बनाए हुए है. इसी बीच इस महामारी की वजह से एक दिग्गज नेता हमारे बीच नहीं रहे. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष, 82 वर्षीय चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) का निधन हो गया.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई. चौधरी अजित सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोकदल के वाइस प्रेसिडेंट जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, “चौधरी साहब नहीं रहे.”
वहीं, इस दुखद मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर शोक जताया और कहा कि RLD के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी के निधन पर मेरी मार्मिक संवेदना. भगवान इस नुकसान को सहन करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.
My heartfelt condolences on the demise of Chaudhary Ajit Singh ji, Chief of RLD and former Union minister. May God give strength to his family members and supporters to bear this loss. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 6, 2021
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर शोक जताया है और लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता एवं @RLDparty के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह जी के कोरोना संक्रमण से निधन का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता एवं @RLDparty के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह जी के कोरोना संक्रमण से निधन का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।@jayantrld pic.twitter.com/Q2b0D5RIM2
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 6, 2021