News in Brief

Barmer: जिले के एनआरआई भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू (Prithiraj Singh Kolu) देवदूत बनकर लगातार जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection) रोकथाम को लेकर आगे आकर मदद कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- Corona काल में मंत्री Harish Chaudhary का बयान, ‘यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है’

भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू ने राजकीय अस्पताल में 100 बेड के आईसीयू वार्ड के बाद अब बाड़मेर जिले की समस्त पुलिस स्टाफ के लिए मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड और पीपीई किट से भरा हुआ ट्रक बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक को भेंट किया है.

यह भी पढे़ं– Barmer: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में Firing, 1 की मौत, 4 गंभीर घायल

एनआरआई भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू बाड़मेर जिले के 25 पुलिस थाने पांच सीओ ऑफिस पुलिस लाइन में पुलिस के प्रत्येक जवान के लिए दो-दो N 95 मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्, पुलिस थाना और कार्यालयों में सैनिटाइजर रखने के लिए स्टैंड भेंट किए हैं. साथ ही कई जगह पुलिस के जवानों को कोरोना मरीजों की मौत होने पर अंतिम संस्कार भी करना पड़ रहा है, उसके लिए प्रत्येक थाने में 20- 20 पीपीई किट जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) को सुपुर्द किये हैं. 

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जताया आभार
कोरोना बचाव सामग्री भेंट करने वाले भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू का पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आभार जताते हुए कहा कोरोना बचाव सामग्री सभी थानों में आवश्यकता अनुसार वितरित की जाएगी ताकि ड्यूटी करने वाला कोई भी जवान कोरोना का संक्रमित नहीं हो सके. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह NRI भामाशाह पृथ्वी सिंह के प्रतिनिधि स्वरूप सिंह उंडू सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे.

Reporter- Bhupesh Acharya