नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिरी कोविड-19 की दूसरी लहर का पीक कब होगा और कब मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
7 मई को अपने पीक पर होगा कोरोना
सरकार के मैथमेटिकल मॉडलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर एम. विद्यासागर (Professor M. Vidyasagar) का कहना है कि कोरोना वायरस इस सप्ताह अपने पीक पर आ सकता है और दूसरी लहर 7 मई को अपने पीक पर हो सकती है. इसके बाद कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना की सुनामी में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत और नए केस
अलग-अलग राज्यों में स्थिति होगी अलग
प्रो. विद्यासागर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हर राज्य में स्थिति अलग होगी और कोविड-19 के पीक पर पहुंचने का समय भी थोड़ा अलग-अलग हो सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में बढ़ रहे हैं, उसे देखें तो यह इसके पीक पर है या इसके बेहद करीब है.
सबसे पहले महाराष्ट्र में कम होगी मरीजों की संख्या
प्रोफेसर एम. विद्यासागर (Professor M. Vidyasagar) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी. सबसे पहले कोरोना का पीक भी वहीं आएगा और सबसे पहले मरीजों की संख्या भी यहीं कम होनी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे राज्यों में कोरोना के आंकड़े ज्यादा होंगे. वहीं जो राज्य महाराष्ट्र से दूर हैं, वहां पीक धीरे-धीरे आएगा और केस भी देर से कम होंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर बेहद खतरनाक, ये होगी सबसे बड़ी चुनौती
देशभर में 24 घंटे में 4.12 नए केस और 3982 मौतें
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 12 हजार 618 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3982 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 हो गई है, जबकि 2 लाख 30 हजार 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में एक्टिव केस 34 लाख के पार
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 69 लाख 51 हजार 731 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 82.03 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 35 लाख 62 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.87 फीसदी है.
महाराष्ट्र में कोरोना केस 48 लाख के पार
देशभर में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से दर्ज किए गए हैं और राज्य में कोरोना मामलों की संख्या अब 48 लाख के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 48 लाख 80 हजार 542 पहुंच गई है, जबकि अब तक 72662 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 57640 नए मामले सामने आए, वहीं 920 लोगों की हुई मौत. इसके अलावा एक दिन में 57006 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 51 हजार 880 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं इस दौरान 891 मरीजों की मौत हुई थी और 65,934 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए थे.
लाइव टीवी