News in Brief

नई दिल्ली. HPSSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की तरफ से स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर, डेवलपमेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्तियां की जा रही है. इसके लिए आयोग द्वारा आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई है.

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 379 पदों को भरा जाएगा.

भर्ती डिटेल्स
स्टॉफ नर्स- 90
फार्मासिस्ट- 100
डेवलपमेंट ऑफिसर- 02
मेंटेनेंस सुपरवाइजर- 01
अकाउंटेंट- 02
जूनियर इंजीनियर सिविल- 05
इलेक्ट्रिशियन- 02
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट- 23
जूनियर इंजीनियर सिविल- 06
स्टेनो टाइपिस्ट- 03
लेबोरेटरी असिस्टेंट- 06

शैक्षणिक योग्यता
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें.

चयन प्रक्रिया
ऑब्जेक्टिव टाइप, स्क्रीनिंग टेस्ट / सब्जेक्टिव टेस्ट और स्किल टेस्ट / फिजिकल / प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. 

WATCH LIVE TV