News in Brief

भोपालः Indian Railway: भोपाल से मुंबई, पुणे और गोरखपुर सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी. भोपाल के रास्ते जाने वाली मुंबई-गोरखपुर और पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को चलाने की मंजूरी मिल गई है. पुणे से चलने वाली ट्रेन 11 मई और मुंबई से चलने वाली ट्रेन 12 मई से शुरू होगी. इन आरक्षित गाड़ियों में कन्फर्म टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही बैठने की अनुमति मिलेगी.

ये ट्रेन हुई रद्द
रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही दो समर स्पेशल ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी. श्रीगंगानगर-चेन्नई एकतरफा समर स्पेशल और बाड़मेर-चेन्नई एकतरफा समर स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया. श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन 10 मई व बाड़मेर से चलने वाली ट्रेन 12 मई के बाद से नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ेंः- खुशखबरीः भोपाल में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, मरीजों की जल्द रिकवरी के लिए की गई है ये अनोखी व्यवस्था

इन ट्रेनों को किया शुरू

1. गाड़ी नंबर: 01329

नाम: पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

इस दिन चलेगी: 11, 13, 15, 18 और 20 मई को

शुरुआती स्टेशन : पुणे से रात 9.30 बजे

2. गाड़ी नंबर: 01330

नाम : गोरखपुर-पुणे स्पेशल

इस दिन चलेगी: 13, 15, 17, 20 और 22 मई को

शुरुआती स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से शाम 7 बजे

यहां रुकेगी: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर स्टॉप लेगी.

3. गाड़ी नंबर: 01359

नाम : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

इस दिन चलेगी: 12, 14, 16, 17 और 19 मई को

शुरुआती स्टेशन : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से रात 11.30 बजे

4. गाड़ी नंबर: 01360

नाम: गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

इस दिन चलेगी: 14,16,18,19 और 21 मई को

शुरुआती स्टेशन: गोरखपुर स्टेशन से शाम 7.00 बजे

यहां रुकेगी: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर स्टॉप लेगी.

यह भी पढ़ेंः- MP Indore Weather: तेज गर्मी के बाद बरसे बादल, जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल

यह भी पढ़ेंः- Devi Ahilya University में इस तारीख के बाद होंगी परीक्षाएं, जुलाई में आ जाएगा रिजल्ट

WATCH LIVE TV