Jaipur: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए जबकि 159 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. राज्य में संक्रमण के 17,921 मामले आने के बाद राज्य में फहलहाल 2,00,189 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं.
राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,665 लोगों की जान जा चुकी है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,921 और संक्रमित मिले हैं. इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 3402, जोधपुर में 2238, अलवर में 1207, उदयपुर में 1202, कोटा में 1147, बीकानेर में 603, सीकर में 602, भीलवाडा में 521 नये रोगी शामिल हैं. बीते चौबीस घंटे में राज्य में 16,880 र मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन में आमजन के साथ विशेष सेवाओं से जुड़े लोगों को दी जाए प्राथमिकता: रघु शर्मा
बता दें कि राज्य में कोरोना संकट के बीच टीकाकरण का काम तेजी से जारी है. इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीन लगाने पर आमजन के साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों का निशुल्क कोविड टीकाकरण किया जा रहा है.
(इनपुट-भाषा)