News in Brief

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते निलंबित कर दिया गया है. इस लीग में लगातार खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जा रहे थे, जिसके चलते ये बड़ा निर्णय लिया गया. आईपीएल के स्थगित होने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं. 

शोएब अख्तर ने किया रिएक्ट 

आईपीएल (IPL) के स्थगित होते ही पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रिएक्ट किया है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, ‘एक पड़ोसी होने के नाते मेरा ये मानना है कि आईपीएल को रोक देना चाहिए. आप ऐसा तमाशा नहीं कर सकते हैं क्योंकि बाहर लोग मर रहे हैं.’

रोज आ रहे 4 लाख मामले 

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी वीडियो में आगे कहा, ‘मैंने आईपीएल को रोकने की बात इसलिए ही की थी क्योंकि हिंदुस्तान में रोज लोग मर रहे हैं. भारत में रोजाना चार से पांच लाख केस आ रहे हैं और 10-12 हजार लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं. 2008 से आईपीएल पैसे कमाता आ रहा है और अगर एक साल ऐसा नहीं होता है तो कुछ नहीं होगा. इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि लोगों की जान बचाई जाए.’

कोरोना के आगे हारा आईपीएल

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो सबसे लेटेस्ट केस थे. इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया. इसके बाद मंगलवार को ही शाम तक सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.