उज्जैन। महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने उज्जैन व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। नंदिनी भदौरिया (पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट), पूर्वा शर्मा (फिजिक्स डिपार्टमेंट) और अवनी कोठरी (नवसम्वत लॉ कॉलेज) का चयन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्र- छात्राओं में देशभक्ति जगाने व देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान बढ़ाने के आशय से आयोजित की जाने वाली “मां तुझे प्रणाम योजना” के अंतर्गत भारत पाकिस्तान के बीच स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा बॉर्डर व हुसैनीवाला बॉर्डर के भ्रमण के लिए हुआ था।
इस प्रेरणादायी यात्रा से लौटने के पश्चात् छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अखिलेश कुमार पांडेय से भेंट की और उन्हें बॉर्डर से लायी हुई देश के शहीद हुए वीर जवानों के चरणों की मिट्टी का तिलक लगाकर अपने अनुभव व्यक्त किये। छात्राओं ने कुलपति व मुख्यमंत्री का इस योजना के लिए आभार भी व्यक्त किया। छात्राओं ने कुलपति को इसी माह के अंत में होने वाले नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस ग्रेड दिलाने के लिए चल रही तैयारियों के लिए अभिनन्दन व्यक्त किया। कुलपति श्री पांडेय ने छात्राओं का माला पहनकर स्वागत किया और शहर का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। पूर्व में भी उक्त छात्राएं भोपाल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली “युथ महापंचायत” में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जानकारी विधि भदौरिया ने दी।