तराना। तराना नगर के ऐतिहासिक श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के पास बने चोपड़े (छोटे तालाब) में अत्यधिक वर्षा होने की वजह से गहरा पानी भरा हुआ है। इसी चोपड़े पर नहाने गया युवक गहरे पानी में जाने की वजह से अचानक डूब गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अशोक वक्त के अनुसार डूबने वाले व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र पिता सीताराम है।
प्रशासन आया तुरंत एक्शन में
सूचना मिलते ही श्री वक्त समेत तराना नगर परिषद की टीम, अनुविभागीय अधिकारी तराना, तहसीलदार, पुलिस थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल के साथ पूरा स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता भगवान काकू, सुनील गाइड आदि अनेक लोग डूबे हुए युवक को निकालने का प्रयास शाम तक करते रहे। वहीं जांबाज़ थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने तो खुद ही पानी में कई बार गोता लगाकर युवक को ढूंढ निकालने का भरसक प्रयास किया।
सुप्रीम कोर्ट बाबा की चेतावनी को किया अनदेखा
नगर तराना में इस घटना से सनसनी फैल गई है। तिलभांडेश्वर महादेव के महंत थानापति डॉ श्री प्रकाशानंद भारतीय “सुप्रीम कोर्ट” नागा बाबा ने इस तरह कि घटनाओं से जनता को अवगत करने हेतु पहले ही चोपड़े पर सूचना बोर्ड लगा रखा है कि बिना इजाजत नहाना, कपड़े धोना, तैरना सख्त मना है, परन्तु फिर भी कभी कभी कुछ लोग चेतावनी को अनदेखा करके चोपड़े में उतर जाते हैं। अशोक वक्त जी ने बताया कि देर रात तक युवक को ढूंढने का प्रयास किया जायेगा।