उज्जैन । कोरोना की दूसरी लहर में भी दो महीने का लॉकडाउन लगने की वजह से कई युवाओं ने उनका रोज़गार खो दिया है। बड़े उद्दोग को सतत चालू रखने की गाइडलाइन होने के बावजूद मांग काम होने की वजह से उन्हें भी नुक्सान पहुंचा है। इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए “अवंतिका युवा सांस्कृतिक मंच” उज्जैन में रोज़गार मेला “एक प्रयास रोज़गार की ओर” आयोजित करने जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक श्री प्रद्दुम्न गेहलोत ने हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया कि 9 जुलाई को उनके प्रेरणास्त्रोत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघोगढ़ विधायक श्री जयवर्धन सिंह का जन्मदिन रहता है। युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा उन्हें श्री जयवर्धन सिंह से मिली है, इसलिए उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष वे कुछ अनूठा आयोजन करते हैं। इस वर्ष शुक्रवार, 9 जुलाई को उज्जैन में देवास रोड मारुती शोरूम के पीछे स्थित “होटल अपनी हवेली” में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम के माध्यम से 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमाधारी, स्नातक, स्नातकोत्तर पास युवाओं को रोज़गार प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।
इन क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर
कार्यक्रम में यू.एस. स्टाफ़िंग, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, फार्मा इंडस्ट्री, शिक्षा विभाग, एडमिनिस्ट्रेशन सम्बंधित, बैक ऑफिस, डेस्क जॉब, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग स्टाफ़, सिक्योरिटी एजेंसी, आदि से सम्बंधित नौकरियों के अवसर युवाओं को योग्यता अनुसार दिए जायेंगे।
पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य
कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है जो कि पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। पंजीयन हेतु रजिस्ट्रेशन इंचार्ज श्री वैभव शुक्ला से मोबाइल क्र. 9713446441 व 8103290081 एवं श्री प्रदुम्न गेहलोत से 9302814663 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
स्व-रोज़गार पर युवा उद्यमी द्वारा सेमिनार
श्री गेहलोत ने बताया कि युवाओं को करियर मार्गदर्शन, लघु उद्दोग स्थापित करने व स्व-रोज़गार बढ़ाने हेतु उज्जैन के युवा उद्यमी श्री अंकेश राठी द्वारा एक विशेष सेमिनार का भी आयोजन दोपहर 12 बजे किया जायेगा। श्री राठी मुंबई की बड़ी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर उज्जैन के प्रति लगाव के चलते एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री उज्जैन में ही चलाते हैं।
उज्जैन व अन्य नज़दीकी क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को रोज़गार पाने व निर्मित करने के प्रति मार्गदर्शन हेतु सभी युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल से लाभ प्राप्त होगा।