शाजापुर। विगत कई दशकों से मालवा के किसान जिस समस्या से जूझते आ रहे हैं वह यह है कि जनवरी माह आते आते पानी की कमी के कारण अगली फ़सल में काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। शाजापुर और तराना के युवा नेता और समाजसेवी आशीष सरिया ने अपने किसान भाइयों की उक्त समस्या को एक चुनौती के रूप में लिया। उन्होंने कुछ वर्षों पहले यह ठाना कि कम से कम लागत में क्षेत्र के किसानों को इससे स्थायी छुटकारा दिलवाना ही असली समाजसेवा है।
अपने इस विचार को लेकर उन्होंने पी.के. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का गठन किया और कंपनी के माध्यम से शाजापुर, तराना, देवास और उज्जैन के सुदूर गावों में 80 से अधिक किसानों के बीच जाके छोटे-बड़े खेतों में तालाब निर्माण में सहायता की।
शाजापुर में नवीन कार्यालय का शुभारम्भ
शाजापुर में क्षेत्रीय किसानों द्वारा तालाब निर्माण की अधिक मांग होने की वजह से पी.के. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के नवीन भव्य कार्यालय का विधि विधान से जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूजन उपरांत शुभारम्भ हुआ। अपने सीधे-सादे अंदाज़ के लिए विख्यात आशीष सरिया ने बताया कि मां राजराजेश्वरी के आंगन शाजापुर के अनेक कृषक बंधुओं को अब क्षेत्र में ही कार्यालय होने से कंपनी से संपर्क करने व तालाब निर्माण करके खुद की व आसपास के किसानों की पानी की समस्या से निदान मिल सकेगा।
महाराष्ट्र की तकनीक से तालाब निर्माण
श्री सरिया ने बताया कि जिस तकनीक से पी.के. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी तालाब निर्माण करती है वह मध्य प्रदेश में प्रयुक्त की जाने वाली तकनीक से थोड़ा अलग और अधिक विकसित है। अपने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान उन्होंने वहां के कई गावों का दौरा किया था और यह तकनीक सीखी थी, जिससे एक बार तालाब निर्माण करवाने के बाद कई वर्षों तक पाल अथवा बरसाती में से रिसाव की समस्या नहीं होती है।
केंद्र सरकार की सब्सिडी के लाभ दिलाने में सहायता
कंपनी अपनी कुशल और अनुभवी टीम की सहायता से एक साथ कई गावों में तालाब निर्माण करती है। कई किसान पारम्परिक खेती के साथ विकसित तालाब में मछली पालन करके भी अपनी आय बढ़ा रहे हैं। साथ ही साथ निर्माण के बाद भी कंपनी द्वारा कृषक बंधुओं को गुणवत्ता पूर्ण फ़सल हेतु उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। सबसे ख़ास बात यह है कि तालाब निर्माण में केंद्र सरकार की योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ दिलवाने में कंपनी द्वारा पूर्ण सहायता की जाती है और किसानों को भटकना नहीं पड़ता। इसकी मदद से सभी किसानों को लगभग 4 लाख रूपये का फायदा पहुँचाया जाता है।
यह रहे मौजूद
शाजापुर के व्यस्ततम टंकी चौराहे पर अत्यंत सादगीपूर्ण माहौल में हुए शुभारम्भ के अवसर पर मौजूद संतोष नाहर, श्याम गेहलोत, हरिओम पाटीदार, सुरेश चौधरी, नौशाद खान, शहाबुद्दीन मंसूरी, लक्की राजपूत, धीरज पाटीदार और लोकेश सरिया ने शुभकामनाएं दीं।