नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वह फैंस के साथ अपने विचार साझा करते रहते है और फैंस के ट्वीट का जवाब भी देते हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘बिग बुल देखी और मुझे लगता है कि बात जब अभिनय की आती है तो आप अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ज्यादा अच्छे एक्टर हैं.’
अभिषेक ने दिया फैन को जवाब
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के फैन ने लिखा, ‘हमेशा ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे गुरु भाई.’ फैन के इस ट्वीट को ढेरों लोगों ने लाइक किया और उनकी हां में हां भी मिलाई. लेकिन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस ट्वीट पर बिलकुल अलग ही जवाब दिया. अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘तारीफ के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया सर. लेकिन कोई भी.. कोई भी उनसे बेहतर नहीं हो सकता है.’
हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी फिल्म
मालूम हो कि दिग्गज स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘द बिग बुल’ इसी साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था. कूकी गुलाटी और अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक और स्क्रीनप्ले सभी कुछ काफी पसंद किया गया. हालांकि बावजूद इसके इसे स्कैम 1992 जितना प्यार नहीं मिला.
Please register if you are eligible and get vaccinated. https://t.co/Q63j2mDdxB#GetVaccinated
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 29, 2021
दसवीं में काम करते आएंगे नजर
बात करें अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही फिल्म बॉब बिस्वास और दसवीं में काम करते नजर आएंगे. फिल्म दसवी से उनका लुक पहले ही जारी किया जा चुका है और अब लोगों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. वहीं अगर बिग बी की बात करें तो वह जल्द ही छोटे पर्दे पर रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में एक बार फिर बतौर होस्ट नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
Rakhi Sawant ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- गुंडा पीछे पड़ा था इसलिए करनी पड़ी शादी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें