तराना। तराना नगर के ऐतिहासिक श्री मंगलनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के समापन के अवसर पर पंडित श्री योगेश अनंत नारायण जोशी ने कहा कि शास्त्र शास्त्र जीवन के अनमोल अंग भी है जीवन जीने का बेहतर सहारा भी है जिन लोगों ने शास्त्र और शस्त्र का सदुपयोग किया है उनका जीवन धन्य हो गया है भगवान श्री कृष्ण भगवान श्री राम भगवान श्री शिव जिन्होंने शास्त्र और शास्त्र का लोक कल्याण के लिए उपयोग किया जीवन धन्य कर दिया तीनो लोक में उनका इसमें नाराज भी किया जाता है।

वही कंस रावण बकासुर जैसे अधर्मीयो ने शास्त्र एवं शस्त्र का दुरुपयोग कर हाका कार मचाया परमपिता परमेश्वर ले उनकी सत्ता को समाप्त कर दिया उनका जीवन नर्क हो गया। हमें हमेशा शास्त्र एवं शस्त्र का सदुपयोग कर लोकगीत धर्म हित जगत कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए।

यह गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

समापन के अवसर पर पंडित श्याम नगर हिंदू सिंह मावा वाले, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक वक्त, विनोद गवली, मुकेश जोशी, शिवम जोशी सहित सब भक्तों ने भागवत पूजन किया पंडित श्री जोशी का स्वागत अभिनंदन कर कन्या भोज भक्तों द्वारा कराया गया। सभी भक्तों ने शिव दर्शन किए भागवत आरती उतारकर जगत कल्याण की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *