News in Brief

दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) का इन दिनों कैंसर का इलाज चल रहा है. नवंबर मे किरण के हाथ में फ्रैक्चर आया था, ट्रीटमेंट के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी है.