नई दिल्ली: साल 2020 से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हमारी जिंदगी इस तरह से बदल जाएगी. इस खतरनाक वायरस की वजह से लाखों जिंदगी असमय मौत के मुंह में समां गई.
दूसरी तरफ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन की वजह से लोगों की आजीविका पर काफी बुरा असर पड़ा है और उद्योग-धंधे बंद होने के कारण लाखों लोगों की नौकरी छीन गई. लेकिन Digital Sukoon के फाउंडर सुधांशु कुमार (Sudhanshu Kumar) का मानना है कि इस समय में मनोरंजन जगत ने कई नए आयामों को छुआ है.
सुधांशु कुमार (Sudhanshu Kumar) ने कहा, ‘हालांकि विपदा की इस घड़ी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही एक ऐसा क्षेत्र रहा जिस पर देशव्यापी लॉकडाउन का सबसे कम असर हुआ. क्योंकि आज जब लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं तो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए यह समय आपदा में अवसर साबित हुआ.’
उनका कहना है, ‘आज कई नए ओटीटी प्लेटफार्म ने दर्शकों को लुभाने के लिए मजबूती से अपने कदम बढ़ाए हैं तो कई दिग्गज फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय से सिनेमाघर घरों के बंद होने से उन्हें और इंतजार करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म को अपने दायरे में कहीं अधिक तेजी से बढ़ाने का मौका मिल गया.’
विशेषज्ञों का मानना है कि आज सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्म उद्योग पर निश्चित रूप से असर हुआ है लेकिन यह अल्पकालिक है और जैसे ही परिस्थितियां समान होने लगेगी फिल्मों की मांग पहले से कहीं अधिक होगी.
इन्हीं विषयों पर बात करते हुए मुंबई स्थित Digital Sukoon के फाउंडर सुधांशु कुमार (Sudhanshu Kumar) कहते हैं कि आज लोगों को जल्द सब कुछ पहले जैसा सामान्य होने का इंतजार है वह खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में दुबके हुए हैं और वे फिल्म वेब सीरीज आदि का भरपूर आनंद उठा रहे हैं आज किसी भी क्वालिटी कंटेंट की मार्केट में काफी मांग देखी जा रही है.
वह आगे बताते हैं कि उनके पास https://bollywoodsociety.com/ और https://tellydrama.com/ नाम की दो वेबसाइट हैं और वह दोनों वेबसाइट में जबरदस्त ग्रुप देख रहे हैं. बता दें कि टेलि ड्रामा का उद्देश्य लोगों को टेलीविजन की दुनिया से जुड़े खबर से रूबरू करना है वहीं बॉलीवुड सोसायटी हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए समर्पित है जो आपको बॉलीवुड से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर से अपडेट करने के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है. अपने बिजनेस में मिल रहे उल्लेखनीय सफलताओं को देखते हुए Sudhanshu एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने दायरे को और अधिक बढ़ाने की योजना में है.