News in Brief

नई दिल्ली: तमाम बॉलीवुड सितारों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में फैंस को बताया है. उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन किया हुआ है. कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह इस वायरस को नष्ट कर देंगी और उन्होंने इसे छोटा सा फ्लू बताया है.

कोविड पॉजिटिव हुईं कंगना रनौत
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मेडिटेशन करती दिखाई पड़ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से आंखों में हल्की जलन के साथ मैं थका हुआ और कमजोर महसूस हो रही थी, हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी इसलिए कल अपना टेस्ट कराया और आज रिजल्ट आ गया है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं.’

कोविड को बताया छोटा सा फ्लू
कंगना ने लिखा, ‘मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है, मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था, अब क्योंकि मुझे पता है तो मैं इसे नष्ट कर दूंगी, मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि किसी को भी खुद पर हावी मत होने दो, यदि आप डरेंगे तो ये आपको और ज्यादा डराएगा, चलिए इस कोविड-19 को नष्ट कर देते हैं, ये एक छोटे से फ्लू के सिवा कुछ नहीं है जिसे ज्यादा ही महत्व दे दिया गया है.’

सस्पेंड हुआ ट्विटर हैंडल
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अब ये लोगों को डरा रहा है. हर हर महादेव.’ मालूम हो कि हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल उनके आपत्तिजनक बयानों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. अब कंगना इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. पश्चिम बंगाल में लोगों को भड़काने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी जिसके जवाब में कंगना (Kangana Ranaut) ने हाल ही में ममता बनर्जी को खून की प्यासी कह डाला था.

VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें