नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने देश को हिलाकर रख दिया है. इस जानलेवा वायरस की दूसरी लहर न सिर्फ पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हुई बल्कि इसने पैनिक की स्थिति पैदा कर दी. संक्रमण से बचने के लिए हर कोई भरसक कोशिश कर रहा है लेकिन इसी बीच कई बार लोग लापरवाही भी दिखा जाते हैं. यदि ऐसा करने वाला कोई मशहूर चेहरा हो तो उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इसी क्रम में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का भी नाम जुड़ गया है. दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं लेकिन वीडियो बनवाने के लिए उन्होंने अपना मास्क चेहरे से हटा दिया है.
वीडियो में मास्क हटाकर आईं नजर
वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म चक दे इंडिया का टाइटल ट्रैक बज रहा है और वीडियो के कैप्शन में दिव्या खोसला (Divya Khosla Kumar) ने लिखा, ‘वैक्सीनेशन हो गया है. आज अपनी पहली डोज ली. मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि आप भी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और वैक्सीन लगवाएं. हम सभी को साथ में इसे फेस करना है. चलिए वैक्सीन लगवाकर और गाइडलाइन्स को फॉलो करके इस वायरस को हरा दें.’
ऐसा था लोगों का रिएक्शन
दिव्या (Divya Khosla Kumar) के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने पूछा, ‘वैक्सीनेशन सेंटर पर आपने मास्क उतारने का फैसला किया? ये जानने के बावजूद भी कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी गंभीर है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने मास्क क्यों उतार दिया जब आप वैक्सीन लगवा रहे थे? आप सेलिब्रिटी हो. जो भी करोगे लोग उसे ही फॉलो भी करेंगे.’
ये भी पढ़ें
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी किया Kangana Ranaut के साथ सौतेला व्यवहार, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा
‘Taarak Mehta…’ फेम इस एक्टर ने तंगहाली में बेचे अखबार, बेटे को है ये बीमारी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें