नई दिल्ली: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-चैप्टर 4′ (Super Dancer-Chapter 4 ) एक बार फिर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर किसी को इस आने वाले एपिसोड का इंतजार है. क्योंकि इस वीडियो में जज एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) मिलकर बंगाल का फेमस धुनुची डांस करते नजर आ रहे हैं.
अनुराग ने लगाई मलाइका की क्लास
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा का साड़ी लुक काफी शानदार लग रहा है. इमसें एक बार फिर से उनका कातिलाना अंदाज दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मूलत: बंगाली परिवार से आने वाले दिग्गज डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu), एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को धुनुची डांस की क्लास देते दिखने वाले हैं. यह वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखिए वीडियो…
मलाइका ने जीता दिल
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शुरुआत में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी गौर से अनुराग बसु (Anurag Basu) को डांस स्टेप करते देख रही हैं और अगले ही पल उनका साथ देने लगती हैं. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई जो वायरल होने लगी है.
ऐसा है दोनों का लुक
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा और अनुराग के लुक की बात करें तो मलाइका ने सिल्वर कलर की सिमर साड़ी पहनी हुई थी वहीं अनुराग बसु भी हरे रंग के कुर्ते और गोल्डन कलर के धोती पहने उनका साथ दे रहे हैं.
क्या है धुनुची डांस
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि मलाइका और अनुराग धुनुची डांस में गजब के मूव्स दिखा रहे हैं. इस डांस को दुर्गा पूजा के खास मौके पर किया जाता है. यह बंगाल का एक पारपंरिक नृत्य है. इसमें दोनों हाथों में मिट्टी के दिए होते हैं जिनमें धूप जलाकर उसके धुएं के साथ नाचते हुए मां दुर्गा की आरती की जाती है.
इसे भी पढ़ें: Madhuri Dixit ने किया Malaika Arora को कॉपी, देखकर रह जाएंगे दंग- SEE PHOTOS
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें