नई दिल्ली: ऑल्ट बालाजी की मोस्ट अवेटेड और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ (Broken But Beautiful 3) का पहला गाना ‘मेरे लिए’ (Mere Liye) रिलीज हो गया है. इस गाने में रूमी यानी सोनिया राठी (Sonia Rathi) और अगस्त्य यानी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के रिश्तों की मुश्किलों को दिखाया गया है. गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अखिल सचदेवा का है म्यूजिक
बहुमुखी अखिल सचदेवा द्वारा रचित, गाया और लिखा गया, इस कम्पोजीशन में संगीत प्रेमियों के बीच चार्टबस्टर बनने के लिए सभी गुण हैं. अखिल की सुरीली आवाज गाने के मूड को सेट करती है और उनके लिरिक्स ‘मेरे लिए’ (Mere Liye) को हर रोमांटिक इंसान की प्लेलिस्ट में जगह दिलवाने के लिए काफी हैं.
क्या बोले अखिल
अखिल सचदेवा कहते हैं,’ ‘मेरे लिए’ एलबम के लिए बनाये जाने वाला आखिरी गाना था. निमार्ता एक दिल तोड़ने वाला गाना चाहते थे और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे एक्सप्लोर करने की अनुमति दी. यह एक बहुत ही दिल तोड़ने वाला और पॉवरफुल मेलोडी है. यह गाना हमेशा खास रहेगा क्योंकि जिस दिन मैंने इसे बनाना शुरू किया, उस दिन मैंने अपनी बहन को कोविड के कारण खो दिया था. मुझे नहीं पता था कि मैं इसे बनाने के लिए तैयार था या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि पूरी वाइब ने मुझे गाने के लिए प्रेरित किया और इस तरह यह गाना बन गया. इससे बहुत सारी व्यक्तिगत भावनाएं जुड़ी हुई हैं और यह सिद्धार्थ के व्यक्तित्व और शो के समग्र वाइब के साथ बिल्कुल सही बैठता है. मैं यह गीत अपनी बहन को डेडिकेट करता हूं.
ऐसी है कहानी
‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ अगस्त्य राव और रूमी देसाई की कहानी है जो बहुत अलग दुनिया से दो लोग है. न केवल उनकी दुनिया अलग-अलग हैं, बल्कि वे एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत भी हैं. दोनों जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए, लेकिन वह नहीं जो उन्हें चाहिए. आखिरकार, वे दोनों ने प्यार और दिल टूटने का अहसास अनुभव करते है. जब वे अपने जुनून का पीछा कर रहे थे तब प्यार उनके जीवन में एंट्री लेता है.
इसे भी पढ़ें: Malaika Arora 47 की उम्र में बनने वालीं हैं बेटी की मां? रियलिटी शो में किया खुलासा
29 मई को होगी स्ट्रीम
प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित, ‘ब्रोकन लेकिन ब्यूटीफुल 3’ अगस्त्य (सिद्धार्थ शुक्ला) और रूमी (सोनिया राठी) के रिश्ते में उतार-चढ़ाव दिखाती है, जहां जुनून कभी खत्म नहीं होता, लेकिन शिफ्ट हो जाता है. श्रृंखला में एहन भट, जाह्न्वी धनराजगीर, मनवीर सिंह, तान्या कालरा और सलोनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शो ऑल्ट बालाजी पर 29 मई, 2021 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें: Aarti Singh पानी में दे रहीं थीं बोल्ड पोज, Oops मूवमेंट का शिकार होते-होते यूं बचीं
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें