नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से लगातार कनेक्ट रहने के लिए आए दिन अपने विचार फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी गलतियों पर एक पोस्ट लिखी है जो जमकर वायरल हो रही है.
नहीं रह पातीं हमेशा पॉजिटिव
दरअसल सुष्मिता सेन ने एक अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसके साथ खास बात बताते हुए सुष्मिता ने बताया कि 45 साल की उम्र में भी वे गलतियां करती हैं. सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में यह लंबा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘आप लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं क्या मैं कभी छुट्टी लेती हूं. हां बेशक मैं लेती हूं. क्या मैं हर वक्त सकारात्मक रहती हूं. नहीं मैं नहीं रह पाती.’
क्यों होता है सुष्मिता को दुख
सुष्मिता ने इसके आगे बताया कि उन्हें क्यों दुख होता है. उन्होंने आगे लिखा, ’45 साल की उम्र में भी मैं अपनी कुछ चीजों के चुनाव में बड़ी गलतियां करती हूं, जिससे मुझे दुख होता है. क्या मैं झूठ बोलने की निराशा को पहचानती हूं, नहीं, इसमें मुझसे कोई भी नहीं बचता.’
कर्म पर कही ये बड़ी बात
सुष्मिता सेन ने इसके आगे लिखा है, ‘मैंने जो भी सीखा है वह ये है कि यह कितना भी कठिन क्यों न हो. मुझे इसे कर्म ऋण के रूप में देखना चाहिए. उम्मीद है कि पूरी तरह से चुकाया जाएगा. जहां तक इसके कारण की बात है उनके कर्म अभी शुरू हुए हैं.’
इसे भी पढ़ें: Suhana Khan के बिकिनी अवतार ने मचाया तहलका! गर्लगैंग के संग स्विमिंग पूल में दिए पोज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें