नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में सनी लियोनी (Sunny Leone) आम के पेड़ पर चढ़कर फोन चलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट लोअर और ब्लैक टीशर्ट पहन रखी है. ब्लैक सनग्लासेज लगाए सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने फोन में कुछ करती दिख रही हैं.
क्यों पेड़ पर चढ़ गईं सनी लियोनी?
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सनी लियोनी (Sunny Leone) ने लिखा, ‘जब आप वो सब कुछ करते हैं जो आप कर सकते हैं, ताकि कोई फोन में आपके मैसेज ना पढ़ ले.’ एक घंटे से भी कम समय में तस्वीर को 2 लाख 80 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. तस्वीर को फैन पेजों पर शेयर किया जा रहा है और कॉमेंट सेक्शन में फैंस मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं.
ऐसा था कॉमेंट में फैंस का रिएक्शन
एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘नीचे उतर आओ वरना गिर पड़ोगी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्टंट मत कीजिए.’ तमाम अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में हंसने वाले और फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बता दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) हाल ही में अपने एक वीडियो के चलते चर्चा में रही थीं जिसमें वह चलते चलते डांस मूव्स करने की कोशिश कर रही थीं.
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं सनी
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी (Sunny Leone) ने लिखा, ‘जब आपको कोई डांस मूव्स नहीं आते लेकिन फिर भी आप करना चाहते हैं.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों रियलिटी टीवी शो स्पलिट्सविला में नजर आती हैं और इसके अलावा वह साउथ की फिल्मों में जल्द ही काम करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें
Hina Khan ने कांपते हुए बताई रोमांटिक सीन की सच्चाई, वीडियो देख परेशान हुए फैंस
Lockdown ने बदले ‘अंगूरी भाभी’ के हालात, एक्टिंग छोड़ पत्थर काटती आईं नजर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें