उज्जैन। ऑक्सीजन की अहमियत को देखते हुए बसंत विहार स्थित श्री गरीबदास सूर्यवंशी उद्यान में उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री गरीबदास सूर्यवंशी “उस्ताद” की 21वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज (श्री क्षेत्र वाल्मिकि धाम, उज्जैन) के सानिध्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अजाक्स के प्रांतीय सचिव महेश बिरोलिया, अजाक्स उज्जैन के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पंवार तथा अजाक्स प्रांतीय सचिव रमेशचंद चांगेसिया की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में उज्जैन अजाक्स संभागीय अध्यक्ष आनंदीलाल दलोदिया, संभागीय प्रवक्ता अभियंक चौधरी , संभागीय सचिव श्री हेमराज राठौर के विशेष आतिथ्य में पर्यावरण पर संगोष्ठी की गयी।
कार्यक्रम में डॉ. तारा परमार, श्रीमती आशा शिखरे, श्री बाबूलाल वाघेला, श्री नंदकिशोर मंडेरिया, श्री यशवंत अहिरवार, श्री कैलाश सूर्यवंशी, श्री शुभम सूर्यवंशी, श्री नवरतन सुनहरे, श्री नीरज तिवारी, श्री रोहन उपाध्याय, श्री भारत मेहता, श्री दिगपाल चावड़ा, श्री हेमंत खांडेगर, श्री वेदांग हिंगे, श्री दीपचंद शर्मा, श्रीमती सुभद्रा सूर्यवंशी, श्रीमती नर्मदा सूर्यवंशी, श्रीमती सरोज सूर्यवंशी, श्रीमती जयश्री खांडेगर, लविक खांडेगर, नियति खांडेगर, आदि उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने व इस हेतु जागरूकता फ़ैलाने की शपथ ली गयी। इस अवसर पर उद्यान में फलदार, छायादार एवं पर्यावरण सुंदरता हेतु पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री प्यारेलाल बर्ले ने किया तथा समाजसेवी नरेंद्र हीरालाल सूर्यवंशी ने आभार माना।