Bipasha Basu Baby Bump: शादी के 6 साल बाद बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर जैसे ही दी तो फैंस खुशी से झूम उठे. यहां तक कि बिपाशा के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर शॉपिंग करते हुए भी हाल ही में स्पॉट हुए. वहीं अब एक्ट्रेस ने बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी नई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
पिंक ड्रेस में दिखाया बेबी बंप
बिपाश बसु (Bipasha Basu) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कई फोटोज शेयकर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस पहनकर बड़ा सा बेबी बंप कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं. खास बात है कि इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनकी दोस्त ममता भाटिया आनंद भी नजर आ रही हैं.
लिखा ये कैप्शन
ममता भाटिया के साथ बिपाशा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘थैंक यू ममता आनंद. इतना पैम्पर करने के लिए.’
4 दिन पहले ही किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने महज 4 दिन पहने ही अपने जल्द पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने इस जानकारी के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं. बिपाशा की प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद जब करण सिंह ग्रोवर पैपराजी के कैमरे में कैद हुए तो अपने एटीट्यूड की वजह से जमकर ट्रोल हुए. आपको बता दें, इन दिनों बॉलीवुड में बिपाशा बसु के अलावा आलिया भट्ट भी अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से लाइमलाइट में है. वहीं सोनम कपूर ने 20 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर