Sushant Singh Rajput Sister Lashes Out On Brahamastra: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए दूसरे दिन ही दुनिया भर में 150 करोड़ के पार कमाई कर ली है. हालांकि इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कंगना रनौत के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने इस फिल्म को लेकर कटाक्ष किया है.
मीतू सिंह का पोस्ट
मीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अपने इस पोस्ट में मीतू सिंह ने भाई सुशांत को याद करते हुए ‘ब्रह्मास्त्र’पर तंज कसा है. सुशांत सिंह राजपूत की फोटो के साथ मीतू सिंह ने लिखा, ‘इस बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए सुशांत का ब्रह्मास्त्र काफी था. बॉलीवुड हमेशा से ही जनता पर अपना राज चलना चाहता था. यह आपसी सम्मान और विनम्रता जैसे चीजों के लिए कभी नहीं रुकता.’
सुशांत के फैंस कर रहे हैं सपोर्ट
इसके आगे मीतू सिंह ने लिखा, ‘हम ऐसे लोगों को अपने देश का चेहरा कैसे बना सकते हैं जो नैतिक मूल्यों में इतना समृद्ध है? जनता का प्यार जीतने की उनकी दिखावे की कोशिश नाकाम हो रही है, जो कि दुखद है. क्वालिटी और नैतिक मूल्य ही केवल एक ऐसी चीज है जो प्रशंसा और सम्मान जीतेगी.’ मीतू सिंह की इस पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी कमेंट कर अपना सपोर्ट दे रहे हैं.
फिल्म कर रही है शानदार कलेक्शन
‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में है. फिल्म को बनाने में कई साल लगे हैं और इसमें कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर धमाल मचा दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर