Bigg Boss 16 Promo Out: टीवी जगत का सबसे विवादित रिएलिटी शो अब जल्द ही आने वाला है. हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की. हर साल इस शो की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है. इस शो ने ना जाने कितने लोगों की प्रसिद्धि में चार-चांद लगाए हैं और अब इस शो का सोलवां सीजन शुरू होने वाला है और सलमान खान (Salman Khan) ने इसका ऐलान कर ही दिया. जी हां, ‘बिग बॉस 16’ का जबरदस्त प्रोमो रिलीज हो चुका है और हर बार की तरह इस बार भी सलमान काफी धांसू नजर आ रहे हैं.
प्रोमो आया सामने
‘बिग बॉस 16’ का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. साथ ही बिग बॉस 16 हाउस की झलक भी देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो के जरिए ‘बिग बॉस 16’ की थीम को लेकर भी फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं. वीडियो में शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस हाउस की डिटेल्स दे रहे हैं.
खतरनाक होगा इस बार का गेम
प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो में सबकुछ उल्टा-पुल्टा होने वाला है. ‘बिग बॉस 16′ का ये प्रोमो देख इसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की नींदें उड़ जाएंगी. इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, ’15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा. इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.’ इस धमाकेदार डायलॉग के साथ सलमान खान का लुक भी बहुत मस्त है.
अगले महीने से आएगा बिग बॉस
सलमान खान की एंट्री इस प्रोमो वीडियो में देख आप एक्साइटिड हो जाएंगे. सलमान का कहना है कि बिग हॉस हाउस में इस ग्रेवेटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. इस बार शो अंडर वाटर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 शो 8 अक्टूबर से लॉन्च हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर