News in Brief

Akshara Singh Video: देश भर में 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का आगाज हो चुका है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स पर मां की भक्ति का रंग बखूबी चढ़ा है. इसी भक्ति और श्रद्धा के त्योहार के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस का भी एक नया अवतार सामने आया है. वीडियो में अक्षरा सिंह भक्ति के रंग में रंगी दिख रही हैं. फैंस उनके इस अंदाज की बहुत तारीफ कर रहे हैं. माता की भक्ति में लीन अक्षरा ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आना तो तय है.

वीडियो में कही ये बात

अपने इंस्टा अकाउंट पर अक्षरा सिंह ने एक सभी देशवासियों और अपने चाहने वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह हाथ जोड़कर अपने फैंस को बधाई देते हुए कहती हैं नवरात्रि की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं, माता रानी आपके जीवन में खुशियां लाएं…जय माता दी. कैप्शन में भी अक्षरा ने जय माता दी लिखा है. ऐसे में अक्षरा सिंह के बधाई संदेश के बाद उनकी पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की लाइन लग गी. हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देता हुआ नजर आया. कोई हैप्पी नवरात्रि तो कोई उनके आगे कि जीवन के लिए भी शुभकामनाएं दीं. यूजर्स इस पोस्ट पर जय माता दी भी लिख रहे हैं.

 

 

अक्षरा रिलीज कर चुकी हैं कई गाने

अक्षरा सिंह ने नवरात्रि पर दर्शकों के बीच माता रानी के गाने रिलीज किए हैं. ‘चला माई के चुनरी चढ़ावे’ और ‘छम छम बाजे पैजनिया’ को यू ट्यूब पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन गानों पर लाखों तक व्यूज आ गए हैं. हाल ही में अपने MMS विवाद से घइरीं एक्ट्रेस के लिए ये सारी चिंताएं भूलने का फेस्टिवल है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर