Janhvi Kapoor Film Mili: बच्चे की कामयाबी पर माता-पिता को गर्व होना स्वाभाविक है. फिर तारीफ किसे खराब लगती है, लेकिन कई बार अगर को अपना तारीफ करे तो लोग झिझक जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सामने वाले लोग इसे दूसरे ढंग से लेगें. ऐसा ही कुछ कल मुंबई में फिल्म मिली के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुआ. मंच पर जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं. मिली एक मलयालम फिल्म का रीमेक है और बोनी कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. जबकि जाह्नवी लीड रोल निभा रही हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर एंकर ने बोनी कपूर से पूछा कि आज जाह्नवी कपूर को कामयाब एक्टर के रूप में देखकर आपको कैसा लगता है.
बनानी है अपनी पहचान
इस पर बोनी ने कहा कि आप मेरे चेहरे के हाव-भाव को देख कर ही समझ सकते हैं कि मैं कितना खुश हूं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जाह्नवी ने बहुत ही बढ़िया काम किया है. वह यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा आगे कहा कि जाह्नवी ने फिल्म-दर-फिल्म तरक्की की है. मुझे लगता है कि यह फिल्म उसे शिखर के बहुत नजदीक ले आई है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह उसके लिए कोई अंतिम सफलता होगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह इससे भी आगे बढ़ेगी. बोनी ने कहा कि जाह्नवी पर यह दबाव भी है कि वह श्रीदेवी की बेटी है और उसे यह बोझ अपनी कंधों से उतार कर अपनी खुद की पहचान भी अभी गढ़नी है. मुझे लगता है कि उसने अच्छी शुरुआत की है और करियर के आरंभ में ही उसने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. उसने धड़क से शुरुआत की, फिर गुंजन और फिर वह शॉर्ट फिल्म…।
रोक लिया जाह्नवी ने
बोनी बात आगे बढ़ा ही रहे थे कि उनके बगल में लाल साड़ी पहने खड़ीं जाह्नवी ने उनका हाथ पकड़ लिया और कहा, ‘पापा तारीफ बस करो. ऑड लगता है. आप मेरे फादर हैं.’ इस पर वहां मौजूद सब लोग हंस पड़े. तब बोनी ने जाह्नवी से कहा कि तुम्हारी बात ठीक है, लेकिन जो फैक्ट है, उसे बोलने में क्या गलत है. मैं ऐसा ही हूं, जो अच्छा है तो है और अच्छा नहीं है उसे अच्छा नहीं बोलता हूं. तब जाह्नवी बैक फुट पर आ गईं और उन्होंने कहा कि अच्छा ठीक है. बोनी ने फिर जाह्नवी की तरफ मुड़ कर कहा कि जब तुम बुरा काम करोगी तो पहले तुम्हें घर पर बोलूंगा और बाद में कोई मीडियावाला पूछेगा तो उससे भी वही कहूंगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर