Anushka Sharma On Virat Kohli Century: विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए शतक लगाया. उन्होंने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया. खास बात रही कि शतक लगाते ही विराट कोहली ने खुशी से सबसे पहले रिंग को चूमा और इस बारे में बात करते हुए कहा कि अनुष्का शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ रहीं. यह शतक उनके और बेटी वामिका के लिए है. पत्नी अनुष्का ने भी पोस्ट शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.
अनुष्का शर्मा ने किया ये पोस्ट
अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाला नोट ही साझा किया है. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “हमेशा तुम्हारे साथ, किसी भी और हर चीज के माध्यम से”. इसी के साथ विराट कोहली ने भी अनुष्का की पोस्ट पर दिल वाले इमोटिकॉन्स ड्रॉप किए.
मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस
विराट कोहली के शतक लगाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वही यूजर्स अनुष्का की पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. जबकि सेलेब्स भी विराट की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धा कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- क्या पल था. सोनाली बेंद्रे, वरुण धवन, जयदीप अहलावत जैसे कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोटिकॉन्स ड्रॉप करके अपनी प्रतिक्रिया दी.
अनुष्का भी मैदान में बहा रही हैं पसीना
बात करें अनुष्का के वर्क फ्रंट की तो जल्दी ही वह भी क्रिकेट खेलती नजर आने वाली हैं, हालांकि वह ऑफस्क्रीन नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन क्रिकेट खेलती दिखाई देंगी. एक्ट्रेस इस समय अपनी आगामी फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म से वह लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करेंगी. आखिरी बार अनुष्का को साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)