Dragon Ball Super-SUPER HERO in Hindi: बॉलीवुड के लिए चुनौतियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. अभी तक वह रीजनल फिल्मों के साथ हॉलीवुड और साउथ की से आ रहे सिनेमा के चैलेंज का सामना कर रहा था. ये फिल्में हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर मजबूती से जमा रही हैं. ऐसे में अब दो और नए दावेदार बॉलीवुड के सामने आकर खड़े हो रहे हैं. जापान और नेपाल. इन दोनों देशों की फिल्मों को हिंदी के बाजार में उतारने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जापानी एनमेशन फिल्म, ड्रैगन बॉल सुपरः सुपर हीरो इस महीने अगस्त में और नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 अगले महीने सितंबर में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
ड्रैगन बॉल सुपर
ड्रैगन बॉल सुपर दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों में से है और इस एनिमेशन फिल्म के पूरी दुनिया समेत भारत में भी करोड़ों फैन्स हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने अब इस फ्रेंचाइजी फिल्म की नई कड़ी सुपर हीरो को 26 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ हिंदी में डब करके रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म को ग्लोबल स्तर पर रिलीज किया जा रहा है और भारत में यह कोई सौ-दो सौ नहीं, बल्कि पांच सौ स्क्रीन पर रिलीज की जाने वाली है. उस दिन इसका मुकाबला हिंदी में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर लाइगर से होगा. जिस तरह से किशोरों और युवाओं में ड्रैगन बॉल का क्रेज है, खास तौर पर महानगरों में इस जापानी फिल्म को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
ये है प्रेम गीत 3
पहली बार भारत में एक नेपाली फिल्म को ऑल इंडिया रिलीज करने की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है. नेपाल की फ्रेंचाइजी फिल्म प्रेम गीत के पहले दो वर्जन वहां जबर्दस्त हिट थे. लेकिन तीसरी कड़ी को अब इसके निर्माता भारत में भी ला रहे हैं. प्रेम गीत 3 एक पीरियड फिल्म है और इसमें काफी वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया है. नेपाली फिल्म उद्योग के सबसे बड़े स्टार प्रदीप खड़का इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. जबकि अभिनेत्री हैं क्रिस्टीना गुरंग. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. मूल रूप से फिल्म इंडो-नेपाली प्रोडक्शन है. 23 सितंबर को फिल्म थियेटरों में रिलीज होगी. अभी तक के कैलेंडर के मुताबिक उस दिन टी-सीरीज की फिल्म धोखाः राउंड द कॉर्नर सिनेमाघरों में आएगी. जिसमें आर.माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपरीक्षित खुराना नजर आएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर