News in Brief

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. यामी गौतम की राह पर चलते हुए एवलिन (Evelyn Sharma Wedding) ने सीधे अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस काफी हैरान हैं. 

गुपचुप रचाई शादी

‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी अभिनेत्री एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma Husband) ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड तुषान भिंडी (Tushan Bhindi) को जीवनसाथी बनाया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की है, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.  आपको बता दें, एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma Engagement) ने कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया बेस्ट तुषान भिंडी संग सगाई का ऐलान किया था. तुषान डेंटल सर्जन हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

ब्राइडल लुक में लगीं खूबसूरत

एवलिन (Evelyn Sharma Bridal Look) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्राइडल गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- ‘हमेशा’ साथ में दिल वाला इमोजी भी बनाया है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. 

एवलिन की फिल्में

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 2006 में एक अमेरिकन मूवी से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा और From Sydney with Love में नजर आईं. साल 2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज हुई, जिसमें वो रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां के साथ दिखी थीं, इस फिल्म में वो रणबीर का लव इंट्रेस्ट बनी थीं. उन्होंने लारा का किरदार निभाया था. इसके बाद एवलिन ‘नौटंकी साला’ और ‘इश्क’ में दिखाई दीं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया. ‘यारियां’ में भी उनका रोल दमदार था. एक्ट्रेस को ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘साहो’ और ‘किस्सेबाज’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. 

यह भी पढ़ें- 22 की उम्र में शादी करना चाहती थीं जितेंद्र की बेटी, 2 साल पहने बनीं बिन ब्याही मां

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें